Quantcast
Channel: कुम्भ मेला
Viewing all articles
Browse latest Browse all 263

कुंभ में योगी आदित्यनाथ को याद आया बचपन, आकाशवाणी पर सुनते थे रामचरितमानस

$
0
0

yogi adityanath

Prayagraj news in hindi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आकाशवाणी के एफएम चैनल कुंभवाणी (103.5 मेगाहर्ट्ज पर) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा कि बचपन में जब मेरी उम्र सात-आठ साल रही होगी, तब मैं आकाशवाणी पर रामचरितमानस का पाठ सुनता था।

 

उन्होंने कहा कि उस समय दूरदर्शन और अन्य चैनल नहीं थे। हर घर में रेडियो जरूर होता था। आज तो एफएम चैनल युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है और उनके स्मार्टफोन में भी वह सिग्नल पकड़ लेता है। यह कुंभवाणी उन करोड़ों लोगों तक महाकुंभ को पहुंचाएगा जो चाह कर भी यहां नहीं पहुंच पाते।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग किसी कारण से महाकुंभ में नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन तक हम प्रौद्योगिकी के माध्यम से पहुंचेंगे और महाकुंभ का सजीव प्रसारण उनके समक्ष कर पाएंगे।

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि सनातन गौरव और गर्व का एक महाआयोजन है, एक महासमागम है। उन्होंने कहा कि जिसको सनातन धर्म के गौरव और गरिमा को देखना हो तो वह कुम्भ का दर्शन करें।

 

उन्होंने कहा कि जो लोग एक संकीर्ण दृष्टि से सनातन धर्म को देखते हैं, साम्प्रदायिक मतभेद, भेदभाव या छुआछूत के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं उन लोगों को आकर देखना चाहिए कि यहां पर ना पंथ का भेद है, ना जाति का भेद है, ना छुआछूत है, ना कोई लिंग का भेद है। उन्होंने कहा कि यहां सभी पंथ और संप्रदाय एक साथ एक ही जगह स्नान करते हैं।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोविड महामारी आई थी और लॉकडाउन प्रारंभ हुआ था तब जैसे ही दूरदर्शन ने रामायण सीरियल दिखाना प्रारंभ किया तो दूरदर्शन की टीआरपी बढ़ गई थी।

edited by : Nrapendra Gupta 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 263

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>